1923 में लड़कियों ने की थी भविष्यवाणी, कैसा होगा 2023? कितना हुआ सच?

Credit- Pexels, @100YearsAgoLive (X)

साल 1923 में लंदन की स्कूली लड़कियों ने एक अखबार में अपना ओपिनियन देते हुए बताया था कि 2023 में जिंदगी कैसी होगी.

1923 Live नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें एक तरफ अखबार की क्लिपिंग और दूसरी तरफ लड़कियों की तस्वीर है.

लंदन के एलिमेंट्री स्कूल वुड ग्रीन की लड़कियों ने भविष्यवाणी थी कि साल 2023 कैसा होगा. और उनकी कही कुछ बातें सच भी साबित हुई हैं. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अखबार की क्लिपिंग के मुताबिक, लड़कियों को 100 साल बाद चीजें कैसी होंगी, इस पर एक निबंध लिखने को कहा गया था. 

लड़कियों ने कहा था, 'हाउस वाइफ टेनिस खेलेंगी और पुरुष बच्चों के साथ घर पर रहेंगे.' 'महिलाएं जितना संभव हो मर्दाना बनेंगी.'

आगे था, 'शिक्षकों को सुस्त बच्चों से दिक्कत नहीं होगी क्योंकि सभी बच्चे वर्णमाला जानते होंगे और 30 या 100 तक गिनती बोल सकेंगे.' 

जब लड़कियों ने अपने विचार व्यक्त किए थे, तब केवल पुरुष ही काम पर जाया करते थे और महिलाएं घर पर रहा करती थीं. 

इनमें से कुछ चीजें आज सही भी लगती हैं. पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'इनमें कुछ स्मार्ट बच्चे हैं.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'और ये सही थे. स्मार्च बच्चे.' तीसरे यूजर ने कहा, 'टेक्निकली, ये गलत नहीं थे.' चौथे यूजर ने कहा, 'सटीक कहा था.'