'पता नहीं किस रूप में नारायण...', बच्ची ने गरीब के लिए किया कुछ ऐसा, भावुक कर देगा VIDEO

'पता नहीं किस रूप में नारायण...', बच्ची ने गरीब के लिए किया कुछ ऐसा, भावुक कर देगा VIDEO

कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और कई बार तो उनकी मासूमियत में ये देखने को भी मिल जाता है.

हाल में वायरल हुआ एक वीडियो भी दिल को छूता है. इसमें एक स्कूली बच्ची सड़क पर गरीब को देखकर रुक जाती.

वह उसे कुछ पैसे देती है. फिर अपना टिफिन निकालती है और उसमें से सैंडविच निकालकर देती है.

इसके बाद पानी की बोतल भी वह शख्स को दे देती है. लेकिन वह कुछ खा नहीं रहा.

तभी बच्ची को समझ आता है कि गरीब देख नहीं सकता और वह उसके हाथ से सैंडविच लेकर टिशू हटाकर अपने हाथ से उसे खिलाने लगती है.

ये नजारा बिल्कुल आम नहीं है और आते जाते लोग देखने लगते हैं. कार में बैठे किसी शख्स ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया.

खाना खिलाकर बच्ची उससे हाथ मिलाती है और चली जाती है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने ढेरों कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा- बच्ची भगवान का रूप है, पता नहीं किस रूप में नारायण मिल जाएगा.

एक अन्य ने लिखा- देखिए ये होते हैं संस्कार जो हमें अपने बच्चों को देने हैं.