17 July 2024
Credit: @gunsnrosesgirl3
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
हाल में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ जिसमें सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ है.
vfUV6k4gpRPidvW9
vfUV6k4gpRPidvW9
तभी कार से एक शख्स उतरता है लेकिन पानी में उसके न खराब हो जाएं, इसलिए वह हाथों के बल सड़क पार करने लगता है.
नजारा इतना फनी है कि देखते बनता है, शख्स पूरी सड़क हाथ के बल बिना गिरे पार करता है.
वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.
लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं. एक ने लिखा- जूते न गीले होने दूंगा.
एक ने लिखा- भाई के जूते काफी महंगे लगते हैं.एक अन्य ने कहा- भाई जूते हाथ में ले आता.