vlcsnap 2024 07 17 11h57m54s973

जूते नहीं गीले होने दूंगा...बरसात के पानी में शख्स ने हाथों से पार की सड़क, VIDEO

AT SVG latest 1

17 July 2024

Credit:  @gunsnrosesgirl3

s 1

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

हाल में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ जिसमें सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ है.

vfUV6k4gpRPidvW9

vfUV6k4gpRPidvW9

vlcsnap 2024 07 17 11h57m52s235

तभी कार से एक शख्स उतरता है लेकिन पानी में उसके न खराब हो जाएं, इसलिए वह हाथों के बल सड़क पार करने लगता है.

vlcsnap 2024 07 17 11h58m11s900

नजारा इतना फनी है कि देखते बनता है, शख्स पूरी सड़क हाथ के बल बिना गिरे पार करता है.

vlcsnap 2024 07 17 11h58m03s729

वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

vlcsnap 2024 07 17 11h58m18s659

लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं. एक ने लिखा- जूते न गीले होने दूंगा.

vlcsnap 2024 07 17 11h58m14s488

एक ने लिखा- भाई के जूते काफी महंगे लगते हैं.एक अन्य ने कहा- भाई जूते हाथ में ले आता.