एक ही बच्चे का दो बार जन्म! आखिर ऐसा कैसे हुआ, जानें पूरा मामला

22 Apr  2025

Credit: Pexel

दुनिया में हर इंसान का जन्म सिर्फ एक बार होता है, लेकिन ब्रिटेन की एक महिला के साथ जो हुआ, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मेडिकल साइंस के नजरिए से देखें तो एक बच्चा दो बार 'जन्म'लिया.

Credit: Pexel

ऑक्सफोर्ड की एक स्कूल टीचर लूसी इसाक, जो 20 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं, उन्हें ओवेरियन कैंसर का पता चला. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के लिए उन्हें पांच घंटे की जटिल सर्जरी करानी पड़ी.

Credit: Pexel

कैंसर हटाने के बाद बच्चे को फिर से मां के गर्भ में रखा गया और चमत्कारिक रूप से जनवरी के अंत में बच्चे का जन्म भी स्वस्थ तरीके से हुआ. जन्म के समय उसका वजन 6 पाउंड 5 औंस था.

Credit: Pexel

यह मामला मेडिकल इतिहास में एक मिसाल बन चुका है. एक ऐसा केस जिसे दो बार जन्म लेने जैसा कहा जा सकता है.

Credit: Pexel

डॉ. सोलेमानी माजद के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने एक बेहद दुर्लभ और जटिल सर्जरी की योजना बनाई, जिसमें अजन्मे बच्चे, रैफर्टी को गर्भ में सुरक्षित रखते हुए लूसी इसाक के शरीर से कैंसर की कोशिकाएं हटाई गईं.

Credit: Pexel

यह हाई रिस्क ऑपरेशन दुनिया भर में बेहद कम मामलों में किया गया है. इसमें डॉक्टरों ने लूसी के गर्भाशय को अस्थायी रूप से शरीर से बाहर निकाला, ताकि कैंसर तक सीधा पहुंचा जा सके. 

Credit: Pexel

इससे पहले भी ऐसी ही घटना US के जैडेन के साथ हुई थी. जैडेन ने बताया कि उनके बच्चे को स्पाइना बिफिडा था, डॉक्टरों ने बचने की उम्मीद नहीं जताई थी। इलाज के लिए उसे गर्भ में दोबारा रखा गया और फिर जन्म दिया गया.

Credit: Pexel