'सैयारा ' का मतलब जानते हैं आप?

23 May 2024

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

'Saiyara', तू तो बदला नहीं है... गाना आजकल हर किसी की जुबां पर है, लेकिन क्या आप इस गाने का मतलब जानते हैं. 

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

आपको बता दें कि सैंयारा एक Arabic word है, जिसका मतलब है आकाश में परिक्रमा करने वाला (star/planet travelling in the sky) तारा, नक्षत्र या ग्रह.

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

"सैयारा" शब्द का अर्थ आकाश में घूमने वाला, तारा या ग्रह होता है. 

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

यह शब्द उर्दू और अरबी भाषाओं से लिया गया है, जिसका उपयोग उन खगोलीय पिंडों (Celestial bodies) के लिए किया जाता है, जो आकाश में घूमते हैं. 

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

इस गाने में एक्ट्रेस अपने महबूब को सैंयारा बोल रही है, जिसका मतलब है... जैसे सितारे हमारे जहां को रोशन करते हैं, वैसे ही मेरे महबूब के होने की वजह से मेरा जहां रोशन है.

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

अब आगे का मतलब जानते हैं..... सैंयारा तु तो बदला नहीं है, मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है...जिसका मतलब है कुछ दिनों से मेरी जिंदगी में अंधेरा है.

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि वे बदल गया और अपनी रौशनी नहीं दे रहा है... वे अब भी वहीं कर रहा है.

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy

जैसे- मौसम खराब होने की वजह से सितारों की रोशनी हम तक नहीं पहुंचती है, उसी तरह हम दोनों के बीच थोड़ी दूरियां है, नाराजगी है. इसलिए उसकी रौशनी मुझ तक नहीं पहुंच रही है.

Photo: Instagram/ @ahaanpandayy