दुनिया की दूसरी सबसे सेफ कंट्री है UAE, फिर पहले नंबर पर कौन है?

26 March 2025

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित देश माना गया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि पहले नंबर पर कौन सा देश है? 

Credit: Pexels

न्यूमबेओ द्वारा जारी 2025 सुरक्षा सूचकांक में 84.7 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर एंडोरा नाम का देश है.

Credit: Pexels

सबसे सुरक्षित देश का दर्जा पाए एंडोरा की छोटी सी रियासत फ्रांस और स्पेन के बीच पाइरेनीज की ऊंची पहाड़ियों में स्थित है.

Credit: Pexels

इस देश की बेहद समृद्ध अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पर्यटन है. देश के बैंकिंग क्षेत्र को आंशिक रूप से कर-सुरक्षित दर्जा प्राप्त है.

Credit: Pexels

700 से अधिक वर्षों तक एंडोरा पर फ्रांस के नेता और उर्गेल के स्पेनिश बिशप द्वारा संयुक्त रूप से शासन किया गया.

Credit: Pexels

वहीं यूएई दुनिया में सबसे कम अपराध दर वाले देशों में से एक होने के कारण न्यूमबेओ  2025 अपराध सूचकांक में दूसरे स्थान पर है.

Credit: Pexels

न्यूमबेओ  2025 अपराध सूचकांक में यूएई को  84.5 स्कोर मिला है. वहीं कतर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और ताइवान चौथे स्थान पर रहा.

Credit: Pexels

इस वर्ष की रैंकिंग में जीसीसी देशों का दबदबा रहा. ओमान ने विश्वस्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त कर कतर के साथ शीर्ष पांच में जगह बना ली.

Credit: Pexels

सबसे सुरक्षित टॉप टेन देशों में जगह बनाने वालों में छठे स्थान पर आइल ऑफ मैन, सातवें पर  हांगकांग, आर्मेनिया आठवें नंबर पर,  सिंगापुर नौंवें स्थान पर और  जापान 10वां रैंक मिला है.

Credit: Pexels

न्यूमबेओ का डेटा इसके यूजरों के बीच किए गए सर्वेक्षणों पर आधारित होता है. इसमें वैज्ञानिक और सरकारी सर्वेक्षणों के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं.

Credit: Pexels

ये सर्वेक्षण अपराध के स्तर, सुरक्षा संबंधी चिंताओं और संपत्ति और हिंसक अपराधों के अनुभवों की धारणाओं का आकलन करता है, ताकि सुरक्षा और अपराध सूचकांक संकलित किए जा सकें.

Credit: Pexels