BeFunky collage 2023 07 21T071749.203

'गुलाम भाई प्लीज...' सचिन ने सीमा हैदर के पहले पति को दिया ये मैसेज

'गुलाम भाई प्लीज...' सचिन ने सीमा हैदर के पहले पति को दिया ये मैसेज

AT SVG latest 1

Credit- Social Media

Untitled design 2023 07 04T143041.963 6

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर अभी जांच के दायरे में है. वो यहां सचिन मीणा के घर रह रही थी.

Seema Haider 1 6

इन दोनों ने दावा किया कि इन्हें पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था. इन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी भी की.

Ghulam haider seema jakhrani1689015739 0 5

इस खबर के सामने आने के बाद सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हाथ जोड़ते हुए वीडियो जारी किया था.

Ghulam haider seema jakhrani1689015739 0 5

सीमा अपने साथ चार बच्चे भी लाई है. उसके पहले पति गुलाम ने कहा कि वो अपने बच्चे वापस चाहता है.

BeFunky collage 2023 07 13T143058.603 5

गुलाम हैदर लगातर ये अपील कर रहा है कि उसका परिवार वापस पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए.

BeFunky collage 2023 07 13T113050.318 6

गुलाम का कहना है कि उसकी और सीमा की 2014 में शादी हुई थी. और 2019 में वो सऊदी अरब चला गया.

BeFunky collage 2023 07 13T113027.392 6

इस बीच सीमा पबजी गेम के जरिए सचिन के संपर्क में आई थी. एक वायरल वीडियो में सचिन गुलाम हैदर से अपील करता दिख रहा है.

BeFunky collage 2023 07 13T112714.353 6

सचिन इसमें बोलता है कि गुलाम भाई हम दोनों खुश हैं. यहां हमें रहने दो. खुशी से रहने दो, प्लीज.

238bb3a91905684d552355af13771642 6

सचिन ने गुलाम से कहा कि हमें रहने दो यहां पर. दूसरी तरफ गुलाम हैदर का कहना है कि उसकी पत्नी का ब्रेनवॉश हुआ है.