टूटी चप्पल जुड़वाने पहुंची रशियन लड़की, शख्स ने बोली फर्राटेदार इंग्लिश- VIDEO

Credit- Instagram/mariechug

रशियन इन्फ्लुएंसर मारिया चुगुरोवा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. वो फिलहाल भारत में हैं.

उनकी चप्पल टूट गई थी, जिसे जुड़वाने के लिए वो जूते बनाने वाले के पास गईं. यहां शख्स ने ऐसी अंग्रेजी बोली कि लोग हैरानी जता रहे हैं.

मारिया ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मारिया अपनी चप्पल लेकर विकास नाम के शख्स के पास जाती हैं.

दोनों के बीच हुई बातचीत लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो शुरू होने के बाद मारिया बोलती हैं, 'चप्पल टूट गया.'

तब विकास बोलते हैं कि वो इस काम को 26 साल से कर रहे हैं. उन्हें अपना काम करना पसंद है. वो चप्पल ठीक करने पर 10 रुपये लेते हैं.

मारिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुश्किल स्थिति में मोची ने रशियन लड़की की मदद की. नमस्ते दोस्तों.'

उन्होंने आगे बताया कि चलते वक्त उनकी चप्पल टूट गई थी. वो इसे ठीक करवाने के लिए गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस में ये सुविधा नहीं मिलती.

मारिया के इस वीडियो को 71.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 46 लाख लोगों ने लाइक किया है.

लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अंकल की इंग्लिश.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इंडिया दिल वालों का.'