सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंची रशियन लड़की, साथ में फोटो लेने लगे लोग- VIDEO

Credit- Instagram/mariechug

रूस की एक व्लॉगर मारिया चुगुरोवा मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान वहां लोग काफी खुश दिखाई दिए.

बच्चे से लेकर बड़े तक उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने लगे. मारिया ने बताया कि उन्हें मंदिर आकर कैसा लगा.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'आज सही में एक स्पेशल दिन था क्योंकि मुझे मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला.'

मारिया ने भारत के पारंपरिक वस्त्र पहन सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश की पूजा की. वो वहां लोगों से भी मिलीं. 

उन्होंने अपने वीडियो में लोगों को भी मुंबई ट्रिप के दौरान मंदिर आने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बताया कि यहां आकर वो कैसा महसूस कर रही हैं.

मारिया ने कहा, 'मंदिर के अंदर एक एनर्जी महसूस हुई. यही विश्वास की शक्ति और साझा विश्वास हमें शक्ति की याद दिलाता है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'भक्तों की लंबी लाइन में लगने पर मुझे अपने आसपास के सभी लोगों के साथ जुड़ाव महसूस हुआ, प्रत्येक व्यक्ति अपनी आशाएं, सपने और प्रार्थनाएं लेकर आया था.'

उन्होंने लिखा, 'मैं आशीर्वाद से भरे दिल और शांत मन के साथ मंदिर से निकली. इस अनुभव और इतनी सुंदर चीज का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.'

रूस की मारिया चुगुरोवा इस वक्त गोवा में रहती हैं. वो अक्सर भारत में कई स्थानों की यात्रा के दौरान के अपने अनुभवों को शेयर करती हैं.