IPS Officer Vaibhav Banker
By: Aajtak.in
aajtak logo

'होली पर हिंसा...', भारत मैट्रिमोनी का Ad हुआ वायरल

मैट्रिमोनियल साइट भारत मैट्रिमोनी ने होली और महिला दिवस के मौके पर एक विज्ञापन शेयर किया है. जिससे बवाल खड़ा हो गया है.

(Credit- Bharat Matrimony/Twitter)

bharat matrimony

bharat matrimony

लोग कंपनी पर भड़क रहे हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं को होली पर हिंसा का सामना करना पड़ता है.

वीडियो में एक महिला होली खेलने के बाद अपना चेहरा धोती है, जिसके बाद उसके चेहरे पर चोट के निशान दिखने लगते हैं. इसके बाद टेक्स्ट लिखा आता है.

bharat matrimony

इस पर लिखा है, 'कुछ रंग आसानी से नहीं धुलते. होली पर होने वाले उत्पीड़न से काफी चोट पहुंचती है. आज, इस आघात का सामना करने वाली एक तिहाई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है.'

इसमें आगे लिखा है कि इस महिला दिवस पर होली ऐसे मनाओ, जो महिलाओं के लिए सुरक्षित हो. वीडियो को 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

एक ऑनलाइन यूजर ने लिखा, 'मैं हिंदू महिला हूं और महिला दिवस या मेरा त्योहार होली कैसे मनाया जाए, इस पर मुझे लेक्चर की जरूरत नहीं है. कृपया अपना ज्ञान किसी और को दें.'

एक अन्य यूजर ने विरोध करते हुए कहा, 'भारत में सभी त्योहारों पर रोक लगाने की कोशिश है? क्यों? आप अपने इंपोर्टेड त्योहारों को पेश करना चाहते हैं?'

bharat matrimony

कुछ लोगों ने विज्ञापन का समर्थन किया. एक यूजर ने कहा, 'हिंदू पुरुषों के रिप्लाई कुछ इस तरह हैं: इस देश में एक हिंदू होली के दिन महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी नहीं कर सकता क्या?'


यूजर ने कहा, 'सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की चुनौतियों को स्वीकार करना और ऐसा समाज बनाना जरूरी है, जो आज और हमेशा के लिए उनकी भलाई का सम्मान करता रहे.'