'भगवान की भाषा...' मंदिर में मिला रहस्यमयी पत्थर, लिखी है ये जरूरी बात

Credit- Pexels, Press Association, Getty Images

एक प्राचीन मंदिर में रहस्यमयी पत्थर (रोसेटा स्टोन) मिला है. इस पर एक लिपी में 14 लाइन लिखी हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 'भगवान की भाषा' है.

इस भाषा को ट्रांसक्राइब भी किया जा सकता है. ये पत्थर ब्रिटिश म्यूजियम में रखी सबसे प्रसिद्ध वस्तुओं में से एक है. इससे भगवान और शासकों के बीच लिंक का भी पता चलता है. 

इस पत्थर की विरासत राजा टॉलेमी पंचम के युग की बताई गई है, जिन्होंने 204-181 ईसा पूर्व तक शासन किया था.

पत्थर मिस्र के एक प्राचीन मंदिर में मिला है. ऐसा कहते हैं कि इन पत्थरों पर राजा के आदेश को भी लिखा जाता था. सत्ता में रहने के दौरान ऐसा होता रहा है.

पत्थर टूटा हुआ है. पूरा नहीं होने के कारण इस पर लिखी भाषा को ट्रांसक्राइब करना काफी मुश्किल है. इस पर 14 लाइनें एक स्क्रिप्ट में लिखी हैं.     

ये लाइनें hieroglyphic स्क्रिप्ट में लिखी हैं. पत्थर में बाकी का हिस्सा नहीं होने के कारण 'भगवान की भाषा' का कुछ हिस्सा गायब है.

बता दें, साल 1822 में कोड को क्रैक करते हुए थॉमस यंग और जीन-फ्रांस्वा चैंपोलियन hieroglyphic स्क्रिप्ट को ट्रांसलेट करने में सक्षम हुए थे. 

मिस्र में इन दोनों को 'भगवान की भाषा' समझने वाले पहले दो इंसान भी कहा जाता है. प्राचीन खंडहरों में तीन सेक्शन मिले थे. 

इनमें तीन शिलालेख हैं. 'भगवानों की भाषा' टॉप सेक्शन में लिखी मिली है. इस भाषा को आधिकारिक टेक्स्ट के तौर पर लिखकर संरक्षित किया जाता था.

बाकी के दो सेक्शन में लिखा गया टेक्स्ट केवल उनके लिए था, जो लिख और पढ़ सकते थे. कहा जाता है कि रोसेटा स्टोन को लेकर चैंपोलियन ने दावा किया था कि इस पर लिखा था- 'मैं पूरी तरह से मिस्र का हूं, वह मेरी सब कुछ है.'