जमीन के नीचे निकला 2000 साल पुराना मकबरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

जमीन के नीचे निकला 2000 साल पुराना मकबरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Credit- MOLA/Pexels/Pixabay

लंदन में एक निर्माण स्थल पर 2,000 साल पुराना एक दुर्लभ रोमन मकबरा पाया गया है. ये काफी खूबसूरत है और लोग दूर दूर से इसे देखने आ रहे हैं.

अभी तक इससे जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिली है. इसे विशेषज्ञ बेहद दुर्लभ चीज बता रहे हैं. इसकी खोज एक मार्केट के पास हुई है.

मकबरे का डिजाइन अब भी अच्छी हालत में है. जबकि उस जमीन पर अब तक हजारों बार निर्माण से जुड़ा काम हुआ है.

लंदन पुरातत्व संग्रहालय के वरिष्ठ पुरातत्वविद् एंटोनियेटा लेर्ज ने कहा, 'साउथवार्क में यह साइट रोमन लंदन की किस्मत बदलने का सूक्ष्म कण है.'

उन्होंने कहा कि ये उस वक्त का मकबरा है, जब लंदन तेजी से विकसित हो रहा था.  यहां रोमन इमारतें हुआ करती थीं.

अब ऐसा माना जा रहा है कि इस जगह को डिस्पले के रूप में बदल दिया जाए. ताकि लोग यहां आकर  इसे देख सकें. हालांकि इससे ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो सकता है.

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये मकबरा किसका है, लेकिन इस जगह पर अब भी जांच की जा रही है. ताकि जानकारी मिल सके.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ साल से जारी काम के दौरान जब खुदाई की जाती है, तो रोमन युग का सामान मिलने लगता है.

इससे लोगों में समझ पैदा हो रही है कि कैसे ये जगह इतनी बदल गई है. अब इस तरह के स्थानों को संरक्षित करने पर काम कर चल रहा है.

मकबरे की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर लगता है कि उस पर हरे रंग के पत्थर इस्तेमाल किए गए हैं. इसके साथ ही छोटे मार्बल्स भी लगे हैं.