वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसमें एक युवक लोको पायलट के केबिन में मौजूद नजर आ रहा है.
खुद उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इसके कैप्शन में उसने लिखा- गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस की केबिन राइड.
हालांकि, यूजर्स को ये बहुत रास नहीं आया. कमेंट सेक्शन में लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया. साथ ही सेफ़्टी का मुद्दा उठाया.
एक यूजर ने कहा- किसी यात्री को कोच में बैठने की इजाजत होती है, न कि लोको पायलट के केबिन में घुसने की.
युवक का नाम अक्षय मल्होत्रा है. अक्षय एक यूट्यूबर है. इंस्टाग्राम पर उसे 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
वंदे भारत वाले उसके वीडियो को 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. डेढ़ लाख लाइक्स के साथ वीडियो पर कमेंट्स भी मिले हैं.
काफी लोगों ने यूट्यूबर को ट्रोल किया है. यूजर्स ने पूछा- आखिर, चलती वंदे भारत एक्सप्रेस के पायलट केबिन में उसे एंट्री कैसे मिली?
वीडियो में दिखाया गया कि कैसे ट्रेन चल रही है. दो लोको पायलट केबिन में मौजूद हैं. उनके पीछे एक युवक खड़ा है.
एक अन्य वीडियो में युवक वंदे भारत कोच के अंदर सीट पर बैठकर सफर का आनंद लेते हुए दिख रहा है.
वहीं, दूसरे वीडियो में वो खुद को गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन पर खड़ा बताता है. जहां से मुंबई के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी.