अंगूठी पहनते ही उंगली गायब! जानें क्या है वायरल 'Magic Ring'का राज

6 October 2023

credit: pexels/instagram@artviral_

सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजें वायरल होती हैं जो हैरान कर देती हैं.

इन दिनों एक मैजिक रिंग भी चर्चा में है जिसे पहनने वाले की उंगली ही का उतना हिस्सा 'गायब' हो जा रही है.

इंस्टाग्राम पर @artviral_ नाम के पेज पर इसके कई वीडियो शेयर किए गए.

वीडियो के कैप्शन में इसकी असली सच्चाई है. दरअसल, इसे AR यानी ऑगमेंटेड रियलिटी से बनाया गया है.

ये वर्चुअल रियलिटी का ही दूसरा रूप है. इस तकनीक में आपके आसपास के वातावरण से मेल खाता एक कंप्‍यूटर जनित वातावरण तैयार किया जा सकता हैं.

यानी साफ है कि इसमें कोई जादू नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है.

वायरल वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि हमें भी ये रिंग चाहिए तो कोई तकनीक की तारीफ कर रहा है.