14 Apr 2025
Credit: Pexel
अक्सर लोग सोचते हैं कि इंटरव्यू के लिए समय से पहले पहुंचना अच्छा माना जाता है, लेकिन अमेरिका में एक युवक को ये आदत भारी पड़ गई.
Credit:Pexel
अटलांटा के बिज़नेसमैन मैथ्यू प्रेवेट ने LinkedIn बताया कि उन्होंने एक कैंडिडेट को सिर्फ इसलिए हायर नहीं किया क्योंकि वह इंटरव्यू के लिए 25 मिनट पहले पहुंच गया था.
Credit:Pexel
LinkedIn में उन्होंने बताया कि मैंने इंटरव्यू के लिए अपने दिन की प्लानिंग की थी, लेकिन वो शख्स बिना कुछ कहे समय से बहुत पहले पहुंच गया. ऐसे में मुझे बीच कॉल में दरवाजा खुला रखना पड़ा और वो मेरी बातचीत सुनता रहा.
Credit:Pexel
मैथ्यू के मुताबिक, बहुत जल्दी पहुंचना ये बताता है कि शख्स को टाइम मैनेजमेंट की समझ नहीं है या फिर वो ये उम्मीद करता है कि बाकी लोग उसके हिसाब से खुद को एडजस्ट करें.
Credit:Pexel
मैथ्यू बताते हैं कि कैंडिडेट ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर की पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने आया था, लेकिन उसकी टाइमिंग इतनी खराब थी कि मुझे लगा वो टाइम मैनेजमेंट को लेकर सीरियस नहीं है.
Credit:Pexel
कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो भी पहले इंटरव्यू में जल्दी पहुंचना एक अच्छा जेस्चर मानते थे, लेकिन अब समझ में आया कि यह आदत असल में यह दिखा सकती है कि आप समय की सही कद्र नहीं करते.
Credit:Pexel
वहीं कुछ लोगों का मानना था कि सिर्फ देर से पहुंचना ही नहीं, बल्कि जरूरत से ज्यादा पहले पहुंचना भी आपकी शख्सियत और प्रोफेशनल एटीट्यूड के बारे में बहुत कुछ बता देता है.
Credit:Pexel