23 July 2025
मानसून के मौसम में जब बारिश होती है, तो लोग कभी-कभी अपनी कार की खिड़कियों और विंडशील्ड पर कटे हुए आलू को रगड़ते हैं.
Photo: AI Generated
ऐसा क्यों हैं और इससे फायदा क्या है. आइए आपको बताते हैं.
Photo: AI Generated
असल में लोग ऐसा धुंध को कम करने और विजिबिलिटी में सुधार करने का एक सस्ता तरीका है.
Photo: AI Generated
जब बारिश हो रही हो या कोहरा हो, तब आलू को काटकर शीशे पर रगड़ दिया जाए तो शीशे पर भाप नहीं बनती. वह एकदम साफ रहता है.
Photo: AI Generated
आलू में स्टार्च होता है, जिसे कांच पर रगड़ने पर एक पतली और ट्रांसपेरेंट लेयर बन जाती है.
Photo: AI Generated
यह परत एक बैरियर का काम करती है, जो पानी की बूंदें, कोहरे को कांच से चिपकने से रोकती हैं.
Photo: AI Generated
यह स्टार्च बारिश के पानी को इकट्ठा करके कांच से आसानी से फिसलने देती है, जिससे विजिबिलिटी में सुधार होता है, खासकर भारी बारिश के दौरान जब विंडशील्ड वाइपर पूरी तरह से काम नहीं कर पाते.
Photo: Pixabay
इसे लेकर कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन कई वीडियो में ये एक्सपेरिमेंट सही साबित हो रहा है.
Photo: Pixabay