daughter

रवि किशन की एक बेटी एक्ट्रेस तो दूसरी बनेगी ‘अग्निवीर’, देखें रीवा और इशिता की PHOTOS

रवि किशन की एक बेटी एक्ट्रेस तो दूसरी बनेगी ‘अग्निवीर’, देखें रीवा और इशिता की PHOTOS

AT SVG latest 1

Credit- Instagram 

vlcsnap 2023 06 28 10h55m43s371

मशहूर एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला 'अग्निवीर' बनेंगी. जल्द ही वो भारतीय सेना में शामिल होंगी.

बेटी की उपलब्धि पर रवि किशन ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इशिता को बधाई देने वाले कई लोगों के ट्वीट को रीट्वीट किया है. 

Snapinsta.app_video_350096565_804475314142610_65375181703269038_n

Snapinsta.app_video_350096565_804475314142610_65375181703269038_n

बता दें कि रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा किशन एक्ट्रेस हैं. हाल ही में वो एक म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं. रीवा ने 'सब कुशल मंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

रीवा ने अमेरिका जाकर एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है. डांस में ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. अभी वो एक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं.

रीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यहां वो अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.  

Snapinsta.app_video_10000000_1313522775902516_127018843470129045_n

Snapinsta.app_video_10000000_1313522775902516_127018843470129045_n

वहीं, 21 साल की इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी. इशिता एक NCC कैडेट हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. 

उन्होंने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लिया था. तब रवि किशन ने कहा था कि उनकी बेटी का सपना सेना में जाना है. 

इशिता कुल चार बहन-भाई हैं. इनमें सबसे पहले तनिष्का हैं, जो बिजनेस मैनेजर और इन्वेस्टर हैं. दूसरे स्थान पर उनकी बहन रीवा हैं. इशिता का एक भाई भी है, जिसका नाम सक्षम है.

इशिता को इंस्टाग्राम पर 70 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. फैन्स उनकी फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं.