रानू मंडल को आप सब जानते ही होंगे. अपनी आवाज की वजह से कभी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं रानू को बॉलीवुड में भी गाने का चांस मिला था.
खुद सिंगर हिमेश रेशमिया उनके लिए आगे आए थे. बाद में वो इस स्टारडम को संभाल नहीं पाईं और वापस वहीं आ गईं, जहां पहले थीं.
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो एक लड़की को झाड़ू से मारती हुई दिख रही हैं.
जिस लड़की को वो मार रही हैं, वो बीते कुछ वक्त से लोकल ट्रेन में अपने डांस को लेकर वायरल है. वो काफी छोटे कपड़े पहनकर डांस करती है.
इनके साथ ही एक लड़का भी इसमें नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे अभी तक 1.38 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'ये इस बात का उदाहरण हैं कि जब किसी अयोग्य व्यक्ति को प्रसिद्धि मिलती है तो क्या होता है.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अचानक इतना फेम पाया और फिर अचानक गिर गई है, इसी का सदमा लगा है.'