30 May, 2022

सिद्धू को हथियारों का था जबर्दस्त क्रेज!

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस लीडर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला नहीं रहे. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

सिद्धू पर अपने गानों के जरिए गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

सिद्धू के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी गन्स के साथ अनगिनत तस्वीरें हैं. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram


तस्वीरों से साफ है कि सिदधू को महंगी गाड़ियों के अलावा बंदूकों का क्रेज था. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram


तस्वीरों में सिद्धू ऑटोमेटिक राइफल्स से लेकर पिस्तौल के साथ नजर आए. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

अब इन तस्वीरों पर उनके फैंस कमेंट्स करके उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

चमक-दमक पसंद सिद्धू मूसेवाला का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में वह फायरिंग रेंज में गोलियां चलाते नजर आए थे. 

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

इस मामले में उन पर केस दर्ज हुआ हालांकि सिद्धू पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था.

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

बेल मिलने के बाद उन्हें 'संजू' गाना रिलीज किया और खुद की तुलना संजय दत्त से की थी.

Pic credit: sidhu_moosewala instagram

सिद्धू पर गानों के जरिए खुद पर लगे मुकदमों की शेखी बखारने का आरोप भी लगा था.

Pic credit: sidhu_moosewala instagram
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More