पंजाबी सिंगर और कांग्रेस लीडर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला नहीं रहे.
सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.
सिद्धू पर अपने गानों के जरिए गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा.
Pic credit: sidhu_moosewala instagramसिद्धू के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी गन्स के साथ अनगिनत तस्वीरें हैं.
तस्वीरों से साफ है कि सिदधू को महंगी गाड़ियों के अलावा बंदूकों का क्रेज था.
तस्वीरों में सिद्धू ऑटोमेटिक राइफल्स से लेकर पिस्तौल के साथ नजर आए.
अब इन तस्वीरों पर उनके फैंस कमेंट्स करके उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
Pic credit: sidhu_moosewala instagramचमक-दमक पसंद सिद्धू मूसेवाला का विवादों से भी पुराना नाता रहा है.
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में वह फायरिंग रेंज में गोलियां चलाते नजर आए थे.
इस मामले में उन पर केस दर्ज हुआ हालांकि सिद्धू पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था.
बेल मिलने के बाद उन्हें 'संजू' गाना रिलीज किया और खुद की तुलना संजय दत्त से की थी.
सिद्धू पर गानों के जरिए खुद पर लगे मुकदमों की शेखी बखारने का आरोप भी लगा था.