'शर्म करें कुछ लोग', ट्रैफिक में ऐसा करती दिखी गाय, पुलिस ने शेयर किया VIDEO

27 June 2024

credit: instagram@punepolicecity

पुलिस अब सोशल मीडिया के जरिए भी नागरिक कर्तव्यों को लेकर जागरुकता फैलाती दिखती है.

हाल में पुणे पुलिस ने इसी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो ट्रैफिक लाइट पर खड़ी गाड़ियों का है.

इसमें एक गाय भी किसी समझदार ड्राइवर की तरह खड़ी दिख रही है.

वीडियो के ऊपर लिखा है- गाय की समझदारी ने कुछ लोगों को शर्मिंदा कर दिया.

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- रेड लाइट पर आगे न बढ़ें.

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.