एक पैर नकली... महिला ने शाहरुख के गाने पर किया कमाल का डांस, देखें VIDEO

एक पैर नकली... महिला ने शाहरुख के गाने पर किया कमाल का डांस, देखें VIDEO

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को शाहरुख खान के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है.

इसमें हैरानी की बात ये है कि महिला का एक पैर नकली है. बावजूद इसके वो ऐसा डांस कर रही है कि किसी की उससे नजर न हटे.

पूरी एनर्जी और एक से बढ़कर एक स्टेप्स के साथ उसने ये डांस किया है. जिसके चलते वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @susmitac919 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसमें सुस्मिता चक्रवर्ती को जवान फिल्म के चलेया गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा भी हैं.

इस वीडियो को सिंगर शिल्पा राव ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें सुस्मिता कमाल का डांस करती दिख रही हैं. 

वो प्रोस्थेटिक लेग के साथ सभी स्टेप्स को बखूबी कर रही हैं. उनका ये वीडियो लोगों को काफी प्रेरणादायक लग रहा है.

शिल्पा राव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सुस्मिता अपनी कला के प्रति आपका समर्पण और प्यार बहुत प्रेरणादायक है. आप जैसी हो वैसी होने के लिए धन्यवाद. जिस तरह से आपने इस पर डांस किया है उससे #Chaleya और भी अच्छा लगता है, बहुत-बहुत धन्यवाद.'

वीडियो को 525 हजार से अधिक व्यूज मिले हैं. जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.