09 August 2025
Aajtak.in
Photo - AI Generated
प्राइवेट जेट की नौकरी एक कमर्शियल फ्लाइट में सेवा देने से कहीं ज्यादा मुश्किल होती है. एक अनुभवी एयर होस्टेस ने अपना अनुभव बताया.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated
एक अनुभवी प्राइवेट जेट की एयर होस्टेस किम्बर्ली बेंटन ने सीएनएन से कुछ ऐसे अजीबोगरीब अनुभव साझा किए जिस बारे में कल्पना करना मुश्किल है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated
उन्होंने बताया कि प्राइवेट प्लेन में यात्री एक बेहद निजी अनुभव की उम्मीद करते हैं. यह किसी कमर्शियल फ्लाइट में मूंगफली के पैकेट बांटने से कहीं बढ़कर है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated
दुनिया भर में कई तरह के प्राइवेट जेट से यात्रा करने के बाद, किम्बर्ली ने अपने मेहमानों की जरूरतों का अंदाजा लगाना सीख लिया था. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated
उन्होंने पॉप स्टार से लेकर शाही परिवार तक सभी की सेवा की है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी हमें पालतू जानवरों का भी पूरा ध्यान रखना होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated
प्राइवेट जेट में कभी-कभी अलग-अलग तरह के लोग सफर करते हैं. कई लोग निजी उड़ान में उटपटांग पार्टियां भी करते हैं.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated
कई बार आफ्टर पार्टीज भी यहां होती है. ऐसे में हमें मेहमानों पर ध्यान रखना होता है कि वे नियंत्रण से बाहर न हो जाएं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Photo - AI Generated