प्राइवेट जेट में यात्रा के वक्त क्या डिमांड करते हैं रईस लोग? एयर होस्टेस ने बताया

01 August 2025

Aajtak.in

Photo - AI Generated

दुनिया के कई रईस और अरबपति  लोग प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. इन निजी हवाई जहाज में भी एयर होस्टेस होती हैं.

Photo - AI Generated

प्राइवेट जेट में बतौर एयर होस्टेस काम करने वाली एक महिला ने अल्ट्रारिच लोग लोगों के अजीबोगरीब तौर तरीके का खुलासा किया है.

Photo - AI Generated

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक एयरहोस्टेस ने नाम न छापने की शर्त पर मेल मैगजीन को एक अमीर रूसी यात्री की करतूत बताई.

Photo - AI Generated

एयर होस्टेस के अनुसार रूसी अमीर शख्स अपने प्राइवेट जेट में सारे कपड़े उतार लेता था.

Photo - AI Generated

बीच फ्लाइट में पूरी तरह बिना कपड़ों के वह शख्स एयर होस्टेस को अपने लिए खाना और ड्रिंक्स लाने को मजबूर करता था.

Photo - AI Generated

एयर होस्टेस ने बताया कि निजी जेट से चलने वाले इस ताकतवर इंसान को मैं सीधे तौर पर ऐसा करने से मना नहीं करती थी. फिर मैंने एक तरकीब निकाली.

Photo - AI Generated

जैसे ही वह विमान में प्रवेश करता था. नशे में धुत हो जाता था और फिर अपने सारे कपड़े खोल देता था. इसके बाद में एसी का तापमान कम कर देती थी.

Photo - AI Generated

इस वजह से उसे शर्मिंदगी महसूस होती और वह कपड़े पहन लेता था. इस रूसी आदमी के साथ किसी ने भी एक या दो से ज़्यादा उड़ानें नहीं भरीं.

Photo - AI Generated

एयर होस्टेस ने बताया कि  किसी वजह से मुझे एक महीने तक उसके विमान पर काम करना पड़ा था.

Photo - AI Generated