कौन हैं प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी? खुद को बताते हैं अकबर का वंशज, करते हैं ये काम

26 March 2025

प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को स्वघोषित मुगलों का वंशज बताते हैं. हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस तुसी का कहना है कि वह बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं.

Credit:Instagram/@prince_tucy

याकूब अक्सर अपने दावों और बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका पहनावा भी मुगल बादशाहों से मिलता-जुलता है.

Credit:Instagram/@prince_tucy

अयोध्या की विवादित जमीन का वाजिब उत्तराधिकारी बताकर प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी सुर्खियों में आए थे. तब भी खुद को बहादुर शाह जफर और अकबर का वंशज होने का दावा किया था.

Credit:Instagram/@prince_tucy

तुसी एक बार ताजमहल को भी अपनी संपत्ति होने का दावा कर चर्चा में आए थे. उन्होंने बाबरी मस्जिद पर भी अपना दावा जताया था.

Credit:Instagram/@prince_tucy

प्रिंस याकूब न सिर्फ  बाबर के वंशज होने का दावा करते हैं बल्कि एक डीएनए रिपोर्ट की कॉपी भी लोगों को दिखाते हैं और खुद को मुगलों का असली वारिस होने की कहानी बताते हैं.

Credit:Instagram/@prince_tucy

भले ही प्रिंस याकूब के इन दावों की लोग सच नहीं मानते हों, लेकिन वे खुद एक बादशाह की तरह ही रहते हैं. उनकी शाही शेरवानी हो या सिर पर कलगी टोपी. उनका अंदाज एकदम शाही दिखता है.

Credit:Instagram/@prince_tucy

खुद को मुगलों का वंशज बताने वाले याकूब ने रॉयल मुगल फैमिली ऑफ हिंदुस्तान के नाम से एक लेटर पैड और मुहर भी बनवा रखी है. इसी पर वह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य शासन-प्रशासन के लोगों से पत्राचार करते हैं.

Credit:Instagram/@prince_tucy

उसने रॉयल मुगल फैमिली के नाम से ट्रस्ट भी बना रखा है और इसके स्टाम्प का भी इस्तेमाल करते हैं. वह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट से अपने दावों को लेकर पोस्ट भी करते रहते हैं.

Credit:Instagram/@prince_tucy

इंस्टाग्राम पर @prince_tucy और एक्स पर @Princeofmoghals नाम के हैंडल से कभी औरंगजेब की कब्र की प्रोटेक्शन की मांग,तो कभी अलीगढ़ के जामा मस्जिद और ताजमहल को अपनी संपत्ति बताए जाने का दावा करते रहते हैं.

Credit:Instagram/@prince_tucy