6 April 2025
Credit: META
नोएडा एक्सटेंशन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ओला ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला के पेट पर लात मारकर बच्चा गिराने की धमकी दी.
महिला ने बताया कि कैब ड्राइवर को नोएडा एक्सटेंशन से दिल्ली के साकेत तक की यात्रा के दौरान उससे एयर कंडीशनर चालू करने को कहा तो ड्राइवर से AC चालू करने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया.
महिला ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि, "मैंने नोएडा एक्सटेंशन से साकेत, नई दिल्ली तक के लिए ओला कैब बुक की थी, यात्रा के दौरान मैंने ड्राइवर से एसी चालू करने का अनुरोध किया, लेकिन उसने मना कर दिया.
जब महिला ने जोर दिया तो ड्राइवर कथित तौर पर आक्रामक हो गया. ड्राइवर ने महिला को धमकाते हुए कहा, 'तेरे पेट में लात मार के बच्चा गिरा दूंगा.
महिला ने आगे दावा किया कि ड्राइवर ने उन्हें बीच रास्ते में ही उतरने के लिए मजबूर किया और चेतावनी देते हुए कहा, "अभी आगे देखो क्या-क्या होता है.
घटना को दुखद बताते हुए महिला ने ओला और उसके सीईओ भाविश अग्रवाल को टैग किया और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा, "यह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है और इससे मुझे बहुत तनाव और डर लगा है. मैं आपसे ड्राइवर के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए महिला ने बताया कि उसने ओला के कस्टमर सपोर्ट में घटना की शिकायत दर्ज कराई है और महिला हेल्पलाइन पर भी घटना की सूचना दी है.
कंपनी ने कहा, "ओला कैब में आपकी यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए हम माफी मांगते हैं. हालांकि, महिला ने कहा कि उसने ओला को पत्र लिखकर स्पष्ट करने को कहा है कि वास्तव में "उचित कार्रवाई" क्या है.
महिला की पोस्ट पर ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूजर ने कहा, "यह बहुत गलत है. अगर आपके पास कार है तो आपको उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइवर की तस्वीर साझा करनी चाहिए.
जबकि दूसरे यूजर ने कहा, "कैब ड्राइवर का यह व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.