सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फोटोशूट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल को देखा जा सकता है.
दोनों पानी के भीतर जाकर तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे. तभी अचानक पानी में ही डूबने लगे. हालांकि इन्हें बचा लिया गया.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़के ने अपनी गोद में लड़की को पकड़ा हुआ था.
तभी वो पीछे की तरफ डूबने लगता है. इस दौरान भी लड़की उसी की गोद में होती है. पानी ऊपर तक आ जाता है.
वीडियो के साथ टेक्स्ट में लिखा गया है कि प्री-वेडिंग फोटोशूट गलत हो गया. मामला कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
वीडियो को हजारों व्यूज मिल गए हैं. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह अपनी जान जोखिम में क्यों डालते हैं.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये एक महिला है, वो खुद पहले जाएगी, तुम्हारे जैसे उसे बहुत मिल जाएंगे.'
तीसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'प्री-वेडिंग फोटोशूट के नाम पर आजकल पागलपन चल रहा है. भुगतेंगे ही.'