एक ही पौधे में उगाए आलू- टमाटर, शख्स ने लगाया गजब जुगाड़, VIDEO

13 frbruary 2024

Credit: instagram@agrotill

भारत शुरू से ही कृषि प्रधान देश रहा है. यहां कई लोगों का गुजारा खेती-बाड़ी के जरिये होता है. 

अब वैज्ञानिक किसानों को कम समय में ज्यादा मुनाफ़ा कमाने का मौका देने के लिए कई तरह के रिसर्च करती रहती है.

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लोगों को पोमेटो यानी पोटैटो और टोमेटो एक ही पौधे में उगाने का तरीका बताया. 

 इस तकनीक को ग्राफ्टिंग कहते हैं. इसमें आलू और टमाटर के पौधों की ग्राफ्टिंग की गई, जिससे ये यूनिक पौधे लगाए गए हैं. 

वीडियो में बताया गया कि इस पौधे की खेती करने से किसानों को डबल मुनाफ़ा होगा. 

 कई ने लिखा कि नेचर से ऐसे छेड़छाड़ का अंजाम ठीक नहीं होगा और ये ग्राफ्टिंग कोई नई बात नहीं है.