अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी उस वक्त मुश्किल में पड़ गया, जब उसे यौनकर्मी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
बाद में पुलिस अधिकारी को पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि, उसका कहना है कि उसे गलत समझा गया.
Nyt के मुताबिक, मामला मिशीगन के डेट्रॉइट पुलिस विभाग का है. पुलिस कमिश्नर ब्रायन फर्ग्यूसन पर आरोप है कि वो अपनी कार में महिला यौनकर्मी के साथ थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि उन्होंने ब्रायन को बुधवार सुबह 7 बजे के करीब कार में यौनकर्मी के साथ संबंध बनाते हुए देखा था.
विवाद बढ़ा तो ब्रायन ने कमिश्नर पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों को गलतफहमी हुई है. जैसा समझा रहा है, वैसा कुछ नहीं है.
ब्रायन का दावा है कि वो उस महिला को जानते तक नहीं थे. महिला अचानक से उनके पास आई, तभी अंडरकवर एजेंट्स ने पकड़ लिया.
ब्रायन पर नौकरी के दौरान अश्लील आचरण का आरोप लगा है. फिलहाल, जांच चल रही है.
Credit: Getty