मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आर्टिस्ट के साथ पुलीस का धक्का मुक्की करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आर्टिस्ट की वजह से भीड़ इकट्ठा हो रही थी. भीड़ को हटाने के लिए ही कांस्टेबल को ड्यूटी पर भेजा गया.
दावा किया जा रहा है कि कई बार आर्टिस्ट को जाने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं गया. जिसके बाद कांस्टेबल को वहां आना पड़ा.
इसके साथ ही शराब पीने की बात का खंडन किया गया है. दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक आधिकारिक शिकायत नहीं दी है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल ने आर्टिस्ट का हाथ पकड़ा हुआ है. जो इस जगह पर परफॉर्म करने आया था.
आर्टिस्ट के साथ ऐसा बर्ताव होता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोग पुलिस कांस्टेबल को ऐसा न करने के लिए बोलते दिखे.
मगर पुलिस कांस्टेबल ने किसी की बात नहीं सुनी. वो आर्टिस्ट की गर्दन दबाकर उसे पीछे की तरफ घसीटने लगा.
दो लोगों ने बाद में कांस्टेबल का डंडा भी पकड़ लिया. इन्होंने जैसे तैसे आर्टिस्ट को बचाकर पीछे की तरफ किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने काफी मुश्किल से आर्टिस्ट की गर्दन से पुलिस कांस्टेबल का हाथ हटाया है.
वायरल वीडियो में कुछ लोग आर्टिस्ट को सही ठहरा रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल केवल अपनी ड्यूटी कर रहा था.