मस्जिद के गुंबद-मीनार गिराए जाने पर चीन में भारी प्रदर्शन- VIDEO

मस्जिद के गुंबद-मीनार गिराए जाने पर चीन में भारी प्रदर्शन- VIDEO

Credit: Social Media

चीन के यूनान प्रांत में इस वक्त जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हैं. जिनकी अचानक से बाढ़ आ गई है.

इस प्रांत में एक मस्जिद के गुंबद और उसकी मीनारों को गिराने की कोशिश के खिलाफ यहां बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए. उनके और पुलिस के बीच झड़पें देखने को मिली हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, यूनान प्रांत में 13वीं सदी की नाजियिंग मस्जिद है. ये यहां के नागू कस्बे में स्थित है. 

वायरल वीडियो में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लेकिन वो लोगों को काबू कर पाने में विफल नजर आए.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रांत में सभी समुदायों के लोग रहते हैं. जिनमें मुस्लिम समुदाय की आबादी भी अच्छी खासी है. तुर्की हैं.

चीन आधिकारिक रूप से खुद को एक नास्तिक देश बताता है. यहां की सरकार दावा करती है कि सभी धर्मों को स्वतंत्रता दी जाती है. हालांकि बीते कुछ वर्षों में सरकार की इस तरह की कार्रवाई में इजाफा देखा गया है.

वहीं जिस मस्जिद पर विवाद उभरा है, उसे बीते कुछ सालों में विकसित किया गया है. उसमें कई मीनारें भी जोड़ी गईं. साथ ही एक नया गुंबद बनाया गया.

साल 2020 में कोर्ट के एक फैसले में ये बताया गया था कि मस्जिद में हुए निर्माण अवैध हैं और इन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए. बस इसी फैसले को मानने की कोशिश की गई.

इसे लेकर काफी विरोध होता रहा है. बीते शनिवार भी तमाम वीडियो सामने आए. इनकी हम पुष्टि नहीं कर सकते. इनमें मस्जिद के बाहर कतार में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं.

इसमें देखा गया कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह पुलिस का घेरा तोड़ मस्जिद में घुसने की कोशिश करता है. इस दौरान पुलिस पर पत्थर भी फेंके गए.  

पुलिस की तरफ से रविवार को बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों को 6 जून तक सरेंडर करने को कहा गया है. दर्जनों लोग गिरफ्तार भी हुए हैं.

चीनी अधिकारियों ने लोगों से कहा कि सरेंडर कर बयान देने पर कम सजा मिलेगी. उसने प्रदर्शनों को कानून व्यवस्था में गंभीर बाधा बताया. लोगों से प्रदर्शनकारियों की जानकारी सरकार को देने के लिए कहा गया है.

मस्जिद के निर्माण को गिराने का विरोध करने वाले समुदाय को हुई कहा जाता है. इन हुई मुसलमानों की संख्या प्रांत में 7 लाख और देश में 1 करोड़ है. इन्हें स्थानीय मीडिया चीनी मुसलमान कहता है.