चीन में आज भी है भूतहा शहर, जहां अगर चले जाए तो क्या होता है?

16 April 2025

चीन में एक ऐसा भी शहर है, जिसे भूतहा माना जाता है. वैसे ऐसी कई सारी जगहें और इमारतें चीन में मौजूद हैं, लेकिन जिस शहर की यहां बात हो रही है, वो सबसे अलग है.

Credit: Credit name

चीन में एक ऐतिहासिक शहर है, जो आज भी अपना पुराना रुतबा कायम रखे हुए है, लेकिन इसके बारे में कहा जाता है कि यहां बुरी आत्माएं भी भटकती है. जानते हैं क्या है ऐसे दावों के पीछे का सच?

Credit: Credit name

यहां पिंगयाओ का नाम का एक प्राचीन शहर है. असल में यह एक यूनेस्को हेरिटेज साइट है. कभी यह शहर चीन का 'वॉल स्ट्रीट' माना जाता था. यानी  इतिहास में यह आर्थिक का केंद्र था.

Credit: Credit name

इसे कभी चीन की बैंकिंग राजधानी के रूप में जाना जाता था. अब इसे भूतों के शहर के रूप में जाना जाता है.

Credit: Credit name

समय के साथ इसकी वित्तीय शक्तियां कम होती गई, लेकिन यह अभी भी चीन के इतिहास का एक अच्छी तरह से संरक्षित हिस्सा है.

Credit: Credit name

यहां कई प्राचीन इमारतें आज भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इसके पुराने ढांचों और घुमावदार गलियों में पसरे सन्नाटे की वजह से लोग यहां भटकती आत्मा देखने का दावा करते हैं और इस बारे में कई सारे पुराने किस्से भी प्रचलित हैं.  

Credit: Credit name

यहां आने वाले कुछ पर्यटक दावा करते हैं कि शहर की संकरी, घुमावदार गलियों में यहां के पूर्व निवासियों की आत्माएं भटकती रहती हैं. साथ ही लोग अजीबोगरीब आवाजें सुनने की बात करते हैं. वैसे इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई है.

Credit: Credit name

इस तरह धीरे-धीरे ऐसे दावों और अफवाहों की वजह से इस प्राचीन ऐतिहासिक स्थल को भूतहा शहर कहा जाने लगा. फिर भी यहां काफी पर्यटक घूमने आते हैं.

Credit: Credit name

पिंगयाओ में  मिंग और किंग राजवंश की वास्तुकला अच्छी तरह से संरक्षित हैं. इसलिए ये एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध है.  

Credit: Credit name