जब प्लेन उड़ाते वक्त पायलट की मौत हो जाए... तब क्या होता है?

21 August 2025

Aajtak.in

Photo - AI Generated

अगर प्लेन उड़ाने के दौरान किसी पायलट की मौत हो जाए तो क्या होता है? इस बारे में हवाई यात्रा करने वाले लोगों ने शायद ही सोचा होगा.

Photo - AI Generated

बड़े विमानों को उड़ाने वाले कमर्शियल पायलट काफी कुशल और पेशेवर होते हैं. हर तरह की स्वास्थ्य जांच के बाद ही ये कॉकपिट में जाते हैं.

Photo - AI Generated

फिर भी अन्य लोगों की तरह पायलटों को भी उड़ान के दौरान बीमारी, चोट या जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली आपातस्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

Photo - AI Generated

ऐसी स्थिति विमान में सवार यात्रियों को खतरनाक लग सकती है, लेकिन विमान में इस परिस्थिति से निपटने की सारी तैयारियां मौजूद रहती है.  

Photo - AI Generated

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर 2024 में  तुर्की एयरलाइंस के जेट विमान में उड़ान के दौरान गिर जाने से पायलट  इल्सेहिन पेहलिवान (59) का निधन हो गया था.

Photo - AI Generated

तब विमान की न्यूयॉर्क में आपातकालीन लैंडिंग हुई थी. विमान सिएटल से इस्तांबुल के लिए उड़ा था.

Photo - AI Generated

स्काईवेस्ट एयरलाइंस के कप्तान एडम कोहेन के अनुसार, कुछ एयरलाइन्स कंपनियां प्रत्येक उड़ान से पहले अपने पायलटों के स्वास्थ्य का आकलन भी करती हैं.

Photo - AI Generated

यदि पायलट को  बीमारी, दवा, तनाव, शराब, थकान और अस्वस्थता महसूस होती है तो उन्हें उड़ान से परहेज करने की सलाह दी जाती है.

Photo - AI Generated

यदि उड़ान के दौरान पायलट बीमार हो जाता है या उसका निधन हो जाता है तो उसके सह-पायलट को तत्काल सभी उड़ान की जिम्मेदारियां संभालनी पड़ती है.

Photo - AI Generated

ऐसे में को- पायलट को आपातस्थिति की घोषणा करनी होगी तथा मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. इसके तहत अक्सर आपातकालीन लैंडिंग की जाती है.

Photo - AI Generated

को-पायलट को विमान को निकटतम उपयुक्त हवाई अड्डे पर ले जाना होता है. ताकि, यात्रियों को सुरक्षित किया जा सके.

Photo - AI Generated