सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को ऊंची पहाड़ी से कूदते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि लोग एक पहाड़ी पर एकत्रित होते हैं. इसके बाद वो एक एक करके नीचे कूदते हैं.
वीडियो को पहली नजर में देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो ये इंसान नहीं बल्कि पक्षी हों. सभी उड़ने का अनुभव ले रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक 79 हजार से अधिक लोगों ने देखा है.
इसे बड़ी संख्या में लोग रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'मुझे यह अनुभव हुआ है. मैं लगभग हर रात अपने आप को सपनों में उड़ता हुआ पाती हूं.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'वीडियो देखकर अच्छा लगा. मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. मुझे उम्मीद है कि उनके पास अपने विंग सूट होंगे.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'मुझे ऊंचाई से डर लगता है और मुझे यह नहीं देखना चाहिए था, लेकिन मैं बहुत उत्सुक भी हूं.'
वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि इन लोगों ने विंग सूट पहने हुए हैं. पहाड़ी के नीचे की तरफ नदी बह रही है.