माइक्रोस्कोप से कैसा दिखता है मोर पंख? दीवाना बना देगी खूबसूरती- Video

माइक्रोस्कोप से कैसा दिखता है मोर पंख? दीवाना बना देगी खूबसूरती- Video

Credit-  Instagram/Pexels

मोर जब अपने पंख फैलाता है तो उसकी खूबसूरती अदभुत होती है.

वहीं मोर का एक पंख भी कहीं मिल जाए तो लोग संभालकर रख लेते हैं या घर में सजा देते हैं.

लेकिन एक बार आपने इस खूबसूरत दिखने वाले पंख को थोड़ा और नजदीक दे देख लिया तो आप प्रकृति की कला के दीवाने हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पेज @tardibabe पर मोर पंख की माइक्रोस्कोप से देखी गई तस्वीरों का वीडियो शेयर किया.

वीडियो देखकर यकीन नहीं होता की ये सचमुच की तस्वीर है, न कि कोई ग्राफिक. 

दरअसल इसमें पंख के एक- एक हिस्से के रंग जिस तरह निखर कर आ रहे हैं, उसे देखकर लगता है मानो किसी ने बड़ी बारीकी से इसको तैयार किया है.

इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- तो पंख भी कई पंखों से बने होते हैं.

एक अन्य ने लिखा- गजब खूबसूरती है, इसीलिए तो ये भारत का राष्ट्रीय पक्षी है.