06 Mar 2025
Credit: payalgamingg Instagram account
भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल के दौरान स्टैंड में खड़ी लड़की आपको याद है, जो मैच के दौरान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
वे लड़की स्टेडियम की स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद रातों-रात सनसनी बन गई थी. 32वें ओवर में जब स्टीव स्मिथ 165-4 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कैमरा उनकी ओर गया.
वह भारत की जर्सी पहने हुए आराम से अपना फ़ोन इस्तेमाल करती हुई देखी गईं थी. कुछ ही देर बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने X पर वीडियो क्लिप शेयर कर उसके बारे में पूछ रहे थे कि ये लड़की कौन है?
अब मैच के दौरान वायरल हो रही लड़की ने खुद अपने Instagram अकाउंट @payalgamingg नाम से तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- फाइनल में पहुंची इंडिया. अच्छा ये बताइए क्या आपने मुझे टीवी पर देखा?
इस पोस्ट को 6 लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. आपको बता दें कि पायल धरे एक गेमर है और उनकी इंस्टा प्रोफाइल के मुताबिक, वे 2024 में मोबाइल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीत चुकी है.
इसके अलावा एक्स (Twitter) पर उनके 40 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और YouTube पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उनके 3.9 फॉलोअर्स हैं. वे महाकुंभ के दौरान भी नजर आई थी. उनके कुंभ वाले पोस्ट पर 926k लाइक है.
वे देश के प्रधानमंत्री मोदी से भी मिल चुकी हैं. उन्होंने अपने एक इंस्टा पोस्ट में पीएम के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है- भारत में गेमिंग के भविष्य पर चर्चा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है!
साल 2024 में धरे ने "गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर" का पुरस्कार जीता था. पुरस्कार समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "लगातार प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद."
इससे पहले 2023 में उन्होंने डायनेमिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता था. उन्हें फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था. गेमिंग के अलावा, पायल धरे एक मर्चेंडाइज लाइन भी चलाती हैं - thriftxpayal.
पायल का जन्म मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुआ है. पायल 2021 से ही गेमिंग में धूम मचा रही है, उसने इंडियन गेमिंग अवार्ड्स, क्रिएटर्स यूनाइटेड और अन्य जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में कई कंटेंट क्रिएटर और स्ट्रीमर पुरस्कार जीते हैं.
2023 में, उसने क्रिएटर्स यूनाइटेड अवार्ड्स में डायनामाइट गेमिंग क्रिएटर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता, उसके बाद इन्फ्लुएंस एक्स अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ महिला गेमर का पुरस्कार जीता.