29 Sep 2024
Credit-@subwaycreatures
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो हैरान कर देते हैं.
Credit: Credit name
ऐसा ही मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला के बैग से जिंदा केकड़े गिरने के बाद मेट्रो के कई यात्रियों ने उसकी मदद की
Credit-@subwaycreatures
जैसे ही केकड़े बैग से बाहर निकले और रेंगने लगे, यात्रियों ने महिला की सहायता के लिए आगे बढ़ना शुरू कर दिया.
Credit-@subwaycreatures
यह अप्रत्याशित नजारा देखकर महिला घबरा गई, लेकिन अन्य यात्रियों ने केकड़ा जल्दी ही उठाने में मदद की.
Credit-@subwaycreatures
देखें वीडियो...
Credit-@subwaycreatures
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में केकड़े बैग से गिरते हुए दिखाए गए हैं, जिससे महिला अपनी सीट से कूद पड़ी.
Credit-@subwaycreatures
महिला घबराहट में मेट्रो के दरवाजे की ओर दौड़ी, इस दौरान एक यात्री उसकी मदद के लिए आया लेकिन और ज्यादा केकड़े निकलने से पीछे हट गया.
Credit-@subwaycreatures
आखिर में अन्य यात्रियों ने महिला को एक अतिरिक्त बैग प्रदान किया, जिससे केकड़ों को सुरक्षित रूप से रख सके.
Credit-@subwaycreatures