05 April 2024
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर हमेशा अजीबो-गरीब वीडियो और पोस्ट वायरल होते रहता है.
अभी हाल ही में एक लग्जरी क्रूज का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक से क्रूज शिप समंदर में 40 फुट ऊंची लहरों में फंस गया. इस दौरान यात्री इधर-उधर गिरने लगे.
इस खौफनाक घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस अब तक 2.5 लाख लोगों ने देखा है. उस वक्त जो यात्री शिप में सवार थे, वे इस मंजर को देखकर काफी डर गए.
40 फुट ऊंची समुद्र की लहरों ने 342 फुट लंबे जहाज को हिलाकर रख दिया था. वीडियो में देख सकते हैं कि कई यात्री गिरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कई लोग इस वीडियो को फोन में कैद करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो ड्रेक पैसेज, अर्जेंटीना और अंटार्कटिका के बीच का एक समुद्री इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो को @cbsmornings इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा-अंटार्कटिका से लौट रहे एक क्रूज जहाज को 30-40 फीट ऊंची लहरों का सामना करना पड़ा. ट्रैवल ब्लॉगर लेस्ली ऐनी मर्फी ने 48 घंटे के अनुभव को "रोलरकोस्टर" बताया है., हालांकि सौभाग्य से, सभी लोग ठीक हैं.
एक यूजर ने लिखा-हे भगवान, मुझे तो समुद्री बीमारी हो जाएगी. मैं नाव पर बैठना भी मुश्किल से बर्दाश्त कर सकता हूं. एक यूजर ने लिखा-इसे देखते ही मुझे मोशन सिकनेस हो गया.
एक तीसरे यूजर ने लिखा- यह एक अद्भुत और अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित यात्रा है. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अंटार्कटिका पर एक नहीं बल्कि हम दो ड्रेक शेक से बच निकले.