20 July 2024
Credit: instagram@goodnewscoffee
किसी भी बिजनेस को चलाने की कोशिश में लोग मार्केटिंग के लिए इनोवेटिव आईडिया ढूंढते हैं. अगर ये कस्टमर को पसंद आ जाए तो वाकई कारगर होती है.
हाल में पेरिस के गुड न्यूज कॉफी ने भी ऐसा ही कुछ किया. कैफे ने दुकान के बाहर एक खास पोस्टर लगाया.
इसपर लिखा था- हमारे सबसे सीरियस कर्मचारी को हंसाओ और फ्री कॉफी पाओ.
इस ऑफर पर कस्टमर्स की कोशिशों का एक वीडियो कैफे ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इसमें बारी- बारी कुछ लोग आकर काउंटर पर खड़े सीरियस कर्मचारी को हंसाने की कोशिश करते हैं.
आखिरकार एक शख्स उसे हंसाने में कामयाब हो जाता है तो उसे फ्री कॉफी मिल जाती है.
वीडियो देखकर लोग कैफे के ऑफर की तारीफ करते नहीं थक रहे.