Paris Fashion Week : मॉडल को बनाया Furrball फिर हो गई गड़बड़

6 October 2023

Credit: instagram@diet_prada

सोशल मीडिया पर इन दिनों पेरिस फैशन वीक का फनी वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें मॉडल को ऐसी ड्रेस पहनाई गई कि उसके लिए देखना या चलना भी मुश्किल हो गया.

दरअसल, उसे ड्रेस के नाम पर काले रंग की फर बॉल पहनाई गई थी.

वीडियो में हुआ ये कि मॉडल रैंप पर आते ही पहले वहां परफॉर्म कर रहे सिंगर से टकराई.

फिर थोड़ा आगे जाकर ऑडिएंस से टकरा गई. साफ था कि ड्रेस के चलते उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

इसके बाद तो हद ही हो जाती है जब मॉडल उस ड्रेस के अंदर दब जाती है और लोग उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं.

शो के वॉलंटीयर मॉडल की ड्रेस को उठाते हैं और उसे बैक स्टेज ले जाते हैं.