एक महिला उस वक्त घर पर अकेली थी, जब उसने अपने आसपास भूतिया घटना होते देखी. ये सब घर में लगे कैमरा में कैद हो गया.
ये परिवार अमेरिका के पेंसिलवेनिया में रहता है. इन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया, जो किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा लग रहा है.
पिज्जा बेचने का काम करने वाले जॉर्ज लुइस क्रूज मोलिना और उनकी पत्नी का दावा है कि उनका घर भूतिया है. इन्होंने कहा कि ये काल्पनिक नहीं है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया है. यहां इनके 1.50 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
कपल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हम इस चीज को अपने जीवन पर हावी नहीं होने देंगे! हम इस एक्टिविटी को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करते रहेंगे.'
वायरल वीडियो में दरवाजा हिलता हुआ दिख रहा है, लाइट जल बुझ रही है, सामान खुद ब खुद नीचे गिर रहा है.
एक वीडियो में मोलिना की पत्नी को डरते हुए देखा जा सकता है. उनका बाथरूम का दरवाजा अपनेआप बंद हो जाता है, वो मदद के लिए अपने पति को बुलाती हैं.
इससे पहले भी इन लोगों ने इसी तरह के डरावने वीडियो शेयर किए हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने देखा है.
इससे पहले ब्रिटेन के एक कपल ने अपने घर का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने दावा किया था कि उनके सपनों का घर एक हॉन्टेड हाउस है.