सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी रुला देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें एक महिला बीमार और पैरालाइज्ड बिल्ली का इलाज करती दिख रही है.
वह पूरी तरह चलने में असमर्थ बिल्ली को चलाने की कोशिश में कई अलग- अलग चीजें कर रही है.
संभवत: कुछ दिनों या महीनों की कोशिश के बाद महिला सफल हुई है. वीडियो में दिखता है कि बिल्ली चलने लगी है.
ये वीडियो @sciencegirl नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है.
इस देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा.
लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और महिला के कमिटमेंट की तारीफ कर रहे हैं.