vlcsnap 2024 01 31 11h52m31s923

हवा में बुरी तरह टकराए पैराशूट, फिर जो हुआ वो कैमरे में कैद हो गया

AT SVG latest 1

Credit- @yunesh_k/X

pexels donald tong 33443

श्रीलंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ पैराशूट आपस में बुरी तरह टकराते हुए देखे जा सकते हैं.

pexels jahoo clouseau 382177

यहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान रिहर्सल करते हुए सशस्त्र बलों के पैराशूट आपस में उलझ गए थे.

pexels photo 4701731

हवा की दिशा का अचानक बदलना हादसे का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.

vlcsnap 2024 01 31 11h52m34s943

यहां की वायु साने के मुताबिक हादसे में सेना और वायु सेना के चार पैराट्रूपर घायल हुए हैं.

vlcsnap 2024 01 31 11h52m33s232

उनका इलाज किया जा रहा है. इसका वीडियो कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल है.

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि पैराशूट आपस में उलझ जाते हैं. तभी ये लोग नीचे आकर गिरते हैं.

ssstwittercom_1706682047016 1

ssstwittercom_1706682047016 1

vlcsnap 2024 01 31 11h52m38s163

इसके बाद लोग इनकी मदद के लिए दौड़ते हुए आते हैं. इसके बाद ही घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.