इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो गई. जबकि फलस्तीन में 7000 से अधिक मौत हुईं.
इजरायल का कहना है कि वो हमास का खात्मा करके ही रहेगा. इसी वजह से वो उत्तरी गाजा में उसके ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.
वहीं दूसरी तरफ फलस्तीनी प्रशासन और हमास का कहना है कि इजरायल के हमलों की चपेट में आम लोग भी आ रहे हैं.
इजरायल का कहना है कि वो आम नागरिकों को उत्तरी गाजा से निकलकर दूसरे इलाकों में जाने का मौका दे रहा है. लोग अपने घर छोड़कर जाते भी दिख रहे हैं.
उसने चेतावनी देते हुए कहा कि युद्ध 'नए फेज' में प्रवेश कर चुका है. मगर कई फलस्तीनी अब भी इसी इलाके में मौजूद हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, फलस्तीनियों से कहा गया है, 'कुछ करने की आपकी समयसीमा खत्म हो रही है, अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर बढ़ें. यह कोई एहतियात नहीं, बल्कि एक जरूरी दलील है.'
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने कहा कि उसके 'सर्वश्रेष्ठ सैनिक' अब गाजा में जमीन पर हैं और 'बड़ी ताकत के साथ काम कर रहे हैं.'
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि उनका देश 'सटीकता और तीव्रता के साथ हमास के खतरे को बेअसर करेगा.'
वहीं गाजा की हालत काफी खराब है. फोन और इंटरनेट लाइन कट गई हैं. हर तरफ अफरा तफरी मची है. आम लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने को कहा गया है.