पाकिस्तान के 'डोनाल्ड ट्रंप' एक बार फिर वायरल, खीर बेचकर चलाते हैं जिंदगी

14 Jan 2025

Credit-@Reuters

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साहीवाल जिले में सलीम बग्गा अपनी ट्रंप जैसी शक्ल और खीर बेचने के अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Credit-@Reuters

सलीम की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग उनकी ट्रंप जैसी शक्ल देखकर हैरान हैं और उनके खीर बेचने के गानों की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Credit-@Reuters

53 साल के सलीम अपने लकड़ी के रंग-बिरंगे ठेले पर पंजाबी गाने गाकर खीर बेचते हैं. उनकी मधुर आवाज और अंदाज ग्राहकों को अपनी ओर खींच लेता है.

Credit-@Reuters

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं, इसी वजह से वो एक बार फिर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं.

Credit-@Reuters

पाकिस्तान में लोग सलीम बग्गा की तस्वीरें और वीडियो धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि देखो, डोनाल्ड ट्रंप खीर बेचने पाकिस्तान आ गए.

Credit-@Reuters

तो कोई उनकी तस्वीर शेयर कर कह रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति अब पूरी तरह पाकिस्तान के रंग में रंग गए.

Credit-@Reuters

सलीम की सादगी और गाने का अनोखा अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल बना देता है. इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था.

Credit-@Reuters

देखें उनके गाने का अंदाज.

Credit-@Shehzad Roy

पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में, सलीम ने अपनी अनोखी पहचान के पीछे की सच्चाई शेयर की.

Credit-@Reuters

उन्होंने बताया कि उनकी उम्र लगभग 45 साल है और उन्हें अल्बिनिज्म नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति है.

Credit-@Reuters

इस स्थिति में शरीर में मेलेनिन का उत्पादन बहुत कम या बिल्कुल नहीं होता, जिससे उनकी त्वचा बहुत गोरी हो जाती है और धूप के प्रति बेहद संवेदनशील हो जाती है.

Credit-@Reuters

इसके बावजूद सलीम बग्गा अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. खीर बेचकर ही वह अपनी रोजी-रोटी का इंतजाम करते हैं..

Credit-@Reuters