सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कुछ हंसा देते हैं तो कुछ डरा देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ डरा देने वाला ही है. इसे पाकिस्तानी यूट्यूबर नौमान हसन ने शेयर किया है.
इसमें एक लगभग 10 साल का बच्चा है जो बाघ को चेन में बांधकर शानदार घर में टहला रहा है.
हसन अपने खतरनाक पालतू जानवरों की वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं.
हसन के कलैक्शन में बाघ के अलावा जहरीले सांप और मगरमच्छ तक पालतू हैं.
हालांकि वीडियो में बच्चा कौन है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन लोग इसे हसम का भतीजा बता रहे हैं.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने कहा ये बच्चे की जान ले सकता है.
वहीं किसी और ने कहा- जानवरों से खिलवाड़ किसी दिन तुम्हें भारी न पड़ जाए.