'उसे सबकुछ पसंद है, बस... ', सचिन को लेकर क्या बोली सीमा हैदर?

'इंडिया टुडे' से बात करते हुए 30 साल की सीमा ने जासूस होने की बात को खारिज कर दिया. उसने कहा- अगर मैं जासूस होती तो बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अकेले इंडिया आती. 

'इंडिया टुडे' से बात करते हुए 30 साल की सीमा ने जासूस होने की बात को खारिज कर दिया. उसने कहा- अगर मैं जासूस होती तो बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अकेले इंडिया आती. 

अंग्रेजी बोलने के सवाल पर सीमा ने कहा कि मैंने 5वीं तक पढ़ाई की है. मैं मुश्किल से अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल करती हूं. मुझे कंप्यूटर चलाना नहीं आता. 

सचिन को खाने में क्या पसंद है? इसके जवाब में सीमा ने कहा- भिंडी छोड़कर सब कुछ पसंद है. भिंडी से उसे एलर्जी है शायद. 

सीमा ने पिछले कुछ दिनों में कई मीडिया इंटरैक्शन का हवाला देते हुए शिकायत की कि उसे सचिन और उसके परिवार के लिए खाना बनाने का ज्यादा समय नहीं मिल रहा. 

2019 में PUBG के जरिए सीमा और सचिन की दोस्ती हुई थी. इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोस्ती प्यार में बदल गई.  

सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और ग्रेटर नोएडा में एक किराए के अपार्टमेंट में सचिन संग रहने लगी. 

हालांकि, 4 जुलाई को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, वे जमानत पर बाहर हैं. भारत से लेकर पाकिस्तान तक उनके प्यार के चर्चे हैं.