सचिन के प्यार में चार बच्चों संग भारत आई सीमा हैदर को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं.
अब पाकिस्तान में रहने वाले उसके पड़ोसियों और मकान मालिक के बेटे का बयान आया है.
उन्होंने बताया कि सीमा तीन कमरों वाले एक घर में किराये पर रहती थी, जो कि सिंध प्रांत (कराची) के गुलिस्तान-ए-जौहर में स्थित है.
घर दिखने में काफी पुराना है. ये कूड़े-कचरे और बहते सीवरेज से भरी एक संकरी गली में बना है. इसमें रंगाई-पुताई का भी अभाव है.
मकान मालिक के बेटे नूर मोहम्मद ने बताया सीमा उसके यहां करीब तीन साल तक रही. आखिर में यहीं से फरार भी हुई.
बकौल नूर मोहम्मद- हालत देखकर ये मानना मुश्किल है कि सीमा के पति ने उसे 12 लाख रुपये घर खरीदने के लिए दिए होंगे.
नूर ने कहा- सीमा के ससुर यहां से कुछ दूरी पर ही रहते हैं. हालांकि, सीमा अकेले ही बच्चों संग रहती थी.
सीमा और गुलाम ने 10 साल पहले अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी. फिलहाल, गुलाम सऊदी अरब में काम कर रहा है.
वहीं, सीमा अपने चार बच्चों को साथ लेकर नोएडा आ गई है. उसे पबजी के जरिए सचिन मीणा से प्यार हो गया.
पाकिस्तान में सीमा के मोहल्ले लोग भी हैरान हैं कि एक अशिक्षित महिला कैसे पाकिस्तान से भारत जा सकती है.
सीमा केस के जांच अधिकारी एसएसपी इरफान सामू ने कहा- सीमा के दस्तावेजों और कहानी में विसंगतियां हैं. हर एंगल से पड़ताल की जा रही है.