सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी की वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो का खास आकर्षण दुल्हन का लहंगा है जिसे खास दूल्हे ने बनवाया है.
इस वीडियो को पाकिस्तान दुल्हन रेहाब डेनियल ने शेयर किया है. इसमें उनके ब्राइडल लहंगे में चारों ओर LED लाइट लगी हैं.
वीडियो में वह शादी में अपने पति के साथ एंट्री लेती हुई काफी अलग दिख रही हैं.
उन्होंने कैप्शन में बताया कि इसे मेरे पति ने डिजाइन किया है क्योंकि वह चाहते थे कि शादी में- बस मेरी दुल्हन चमके
रेहाब ने कहा- लोगों ने मुझे समझाया कि इसे मत पहनो, लोग मजाक उड़ाएंगे.
लेकिन फिर भी मैंने इसे पहना क्योंकि मैं जानती हूं कि कोई किसी को लिए इतनी कोशिश नहीं करता है.