जंग हुई तो पहनूंगी ये ड्रेसेस! पाकिस्तान इंफ्लुएंसर की Reel वायरल, करनी पड़ी डिलीट

29 April 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

इस संवेदनशील माहौल के बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह भारत-पाक युद्ध की कल्पना करते हुए अपने 'फैशन प्लान' साझा करती नजर आ रही है.

यह वीडियो लाखों लोगों ने देखा, लेकिन आलोचनाओं के बाद इसे हटा दिया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया गया.

वीडियो में लड़की यह बताते हुए नजर आती है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होती है, तो वह किन परिस्थितियों में क्या पहनेगी.

उसने कहा कि युद्ध के दौरान वह झाड़ियों जैसे प्रिंट वाला कुर्ता पहनेगी ताकि झाड़ियों में छिप सके और फूलों की खुशबू वाला परफ्यूम लगाएगी ताकि दुश्मन को कोई शक न हो.

आगे वीडियो में लड़की कहती है, “अगर पाकिस्तान हार गया तो मैं काले रंग की ड्रेस पहनूंगी, क्योंकि फिर न पानी मिलेगा, न इज्जत बचेगी. शायद मेरी हालत देखकर दुश्मन मेरी जान बख्श दे.”

महिला आगे बताती है कि मैंने इंडिया वाले कामों की प्रैक्टिस शुरू भी कर दी है.

Reel के अंत में महिला बताती है कि अगर पाकिस्तान जीत गया तो वह सफेद रंग का ड्रेस पहनेगी.

वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @yesimbackonline नामक यूजर ने पोस्ट किया था. यूजर ने लिखा, "पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर जंग पर ये रील बना रहे हैं?"

पोस्ट के अनुसार, यह वीडियो 70 लाख (7 मिलियन) व्यूज के बाद डिलीट कर दिया गया.