रोहित शर्मा से हो रही इस 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची की तुलना, पुल शॉट देखकर फैन हुए हैरान

23 March 2025

Credit-@RichKettle07

रोहित शर्मा के पुल शॉट दुनियाभर में मशहूर हैं, लेकिन पाकिस्तान में एक 6 बच्ची के जबरदस्त पुल शॉट वायरल हो रहा है. लोग इस बच्ची की तुलना अब 'हिटमैन' से कर रहे हैं

Credit-@RichKettle07

 रोहित शर्मा को क्रिकेट में 'पुल शॉट का बादशाह' कहा जाता है. उनकी यह खासियत है कि वे इस शॉट को बेहद आसानी और शानदार टाइमिंग के साथ खेलते हैं.

Credit-@RichKettle07

लेकिन रोहित शर्मा के ही अंदाज में एक पाकिस्तानी बच्ची की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. जब उसने एक स्ट्रोक खेला, तो उसकी टाइमिंग और आत्मविश्वास देखकर लोग हैरान रह गए.

Credit-@RichKettle07

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@RichKettle07

महज 6 साल की बच्ची का फुटवर्क और शॉट्स में कलाइयों के इस्तेमाल को देखकर लोग हैरान हैं. वह बेहद नियंत्रित अंदाज में खेल रही है, जो प्रोफेशनल बल्लेबाजों जैसी लग रही है.

Credit-@RichKettle07

इस वीडियो को इंग्लिश क्रिकेट अंपायर, रिचर्ड केटलबोरो ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है-पाकिस्तान की 6 साल की टैलेंटेड सोनिया खान, जो रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलती है.

Credit-@RichKettle07

पाकिस्तानी बच्ची के इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. कुछ लोगों ने इसे तंज के अंदाज में शेयर करते हुए लिखा है कि इसे बाबर आजम से रिप्लेस कर दो.

Credit-@RichKettle07